Thursday, February 11, 2016

General Theory of Relativity in Hindi

जनरल थ्‍योरी ऑफ रिलेटिविटी  -  अल्‍बर्ट आइन्स्टीन (Albert Einstein)


कल्पना कीजिए एक  बिन्दु में विस्फोट होता है और वह कई भागों में बंट जाता है और भाग एक दूसरे से दूर जाने लगेंगे। और इसके लिये ये जगह को भी खुद से पैदा करेंगे।  सभी भाग विस्फोट हुए बिन्दु से बाहर की ओर सीढ़ी रेखा में चलते जायेंगे। किन्तु अगर ये भाग एक दूसरे को परस्पर किसी कमजोर बल द्वारा आकर्षित करें ? तो  इनकी गति सीढ़ी रेखा में नहीं रह जायेगी। अगर इन बिन्दुओं के समूह को आकाश माना जाये तो यह आकाश सीधा न होकर वक्र (curve) होगा


http://blog.scientificworld.in/2016/02/general-theory-of-relativity-in-hindi.html

No comments: